अब ऐसे अपना कर्ज चुकाएगा पाकिस्तान, जानें-क्या है सुकुक?
विदेशी कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान को अब राहत मिल सकती है
पाकिस्तान से बड़ी खबर यह है कि वो एक अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाने की तैयारी में है
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक-अप्रैल में पाक एक अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाने को तैयार है.
पाकिस्तान अप्रैल महीने के बीच में परिपक्व वाले 10 साल के यूरोबॉन्ड के बदले एक अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाने को तैयार है.
दरअसल एक अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाएगा. इससे पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट होगी.
लेकिन अप्रैल के आखिरी में पाकिस्तान को आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की किस्त मिल सकती है.
अब इसके बाद फिर से देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर आठ अरब डालर से अधिक हो सकता है.
क्या है सुकुक? सुकुक को एक प्रकार के बॉन्ड के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन यह रियायती बॉन्ड नहीं होता.
इसके बजाय, सुकुक की खासियत यह है कि इसमें वित्तीय सुरक्षा का उपयोग किया जाता है. ये इस्लामिक धार्मिक निर्देशों के अनुसार होती है.
यह वित्तीय निवेश का एक ऐसा माध्यम होता है जिसमें निवेशक पूंजी को उठाते समय वित्तीय लाभ की जगह वित्तीय सुरक्षा का उपयोग करते हैं.
सुकुक के माध्यम से, निवेशकों को समय सीमित अवधि के लिए निवेश करने का विकल्प मिलता है. इसे इस्लामी धार्मिक नियमों के अनुसार संचालित किया जाता है.