Israel के खिलाफ Pak लाया प्रस्ताव तो भारत ने किया ये काम

इजरायल और हमास के बीच छह महीने से जंग छिड़ी हुई है.

इस जंग में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

लाखों लोग इस युद्ध की वजह से बेघर हो गए हैं और शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर हैं.

गाजा में हालात बदतर हो चुके हैं. लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. 

दुनिया के कई देश मानवीय सहायता पहुंचा रहे हैं.

इजरायल अपनी शर्तों पर युद्ध विराम की घोषणा करने पर अड़ा हुआ है. जिसे हमास आतंकियों को कबूल नहीं है.

इसी बीच पाकिस्तान यूएन में इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव लाया है. इसमें कहा गया कि इजरायल ने गाजा में वॉर क्राइम यानी युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं, जिसे लेकर उसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

हालांकि, भारत समेत 13 देशों ने संयुक्त राष्ट्र में पेश किए गए इस प्रस्ताव से दूरी बनाए रखी.

गाजा में बिगड़ रहे हालातों पर यूएन में इजरायल के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के समर्थन में 28 देशों ने वोट किया, जबकि 13 देशों ने इससे दूरी बनाई.