बंटवारे के वक्त पाकिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय की तादाद कुल आबादी में 13% से अधिक थी, लेकिन अब 2% बची है
इस बार 8 फरवरी 2024 को हो रहे पाकिस्तान के आम चुनाव में अनीता माहेश्वरी नाम की एक हिंदू युवती भी उम्मीदवार बनी है..जिस पर दुनिया की नजर टिकी हैं
पाकिस्तान में अनीता माहेश्वरी एक जनरल सीट से कैंडिडेट हैं, सिंध विधानसभा में 130 जनरल सीटें हैं, जिनके लिए अनीता बाई की तरह 1834 और लोग चुनाव लड़ रहे हैं
अनीता माहेश्वरी कराची के ल्यारी इलाके से चुनाव लड़ रही हैं, कराची पाक का सबसे बड़ा शहर है
वो कहती हैं, ‘मेरे चुनाव लड़ने का मकसद अपने समुदाय की महिलाओं और बच्चों की मदद करना है
अनीता माहेश्वरी ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियां खौफ के साए में रहती हैं..वहां इस्लामिक कट्टरपंथी अपहृत कर लेते हैं.