भारत से अलग कर मुस्लिमों के लिए बना था पाकिस्तान, वहां अब हिंदू लड़कियां बहन नहीं, सिर्फ बीवी बनाई जा रहीं

अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद 1947 में भारत का बंटवारा कर दिया गया था, तब अलग देश बना- पाकिस्तान

बंटवारे के वक्त पाकिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय की तादाद कुल आबादी में 13% से अधिक थी, लेकिन अब 2% बची है

पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म होते रहे हैं..इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उनके मंदिर, घर और प्रतीक चिह्नों को नष्ट किया जाता रहा है

संकरी अंधेरी गलियां, छोटे-छोटे घर और गलियों में भरा गंदा पानी... इनके बीच से गुजरते हुए पाकिस्तान में हिंदू परिवारों तक पहुंचा जाता है

इस बार 8 फरवरी 2024 को हो रहे पाकिस्तान के आम चुनाव में अनीता माहेश्वरी नाम की एक हिंदू युवती भी उम्मीदवार बनी है..जिस पर दुनिया की नजर टिकी हैं

पाकिस्तान में अनीता माहेश्वरी एक जनरल सीट से कैंडिडेट हैं, सिंध विधानसभा में 130 जनरल सीटें हैं, जिनके लिए अनीता बाई की तरह 1834 और लोग चुनाव लड़ रहे हैं

अनीता माहेश्वरी कराची के ल्यारी इलाके से चुनाव लड़ रही हैं, कराची पाक का सबसे बड़ा शहर है

वो कहती हैं, ‘मेरे चुनाव लड़ने का मकसद अपने समुदाय की महिलाओं और बच्चों की मदद करना है

अनीता माहेश्वरी ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियां खौफ के साए में रहती हैं..वहां इस्लामिक कट्टरपंथी अपहृत कर लेते हैं.

पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथियों की संख्या बहुत ज्यादा है, जो दूसरे मजहब की बेटियों को अपनी बहन नहीं, बीवी बनाकर रखने पर आमदा हैं