अमेरिका से रिश्ता बढ़ाने को लेकर बेताब पाकिस्तान...बाइडेन के पत्र पर दिया ये जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंधों को ज्यादा महत्व देता है
साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति और क्षेत्र की समृद्धि के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहता है
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने शरीफ को पत्र लिखकर आश्वासन दिया था कि
अमेरिका वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी हमारे लोगों और दुनियाभर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है
पिछले हफ्ते अमेरिकी दूतावास द्वारा शहबाज शरीफ को जारी बाइडन के पत्र में कहा गया है कि
हम साथ मिलकर अपने देशों के बीच एक मजबूत साझेदारी और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाना जारी रखेंगे
वहीं अब शहबाज शरीफ ने कहा कि दोनों देश ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है