चीन के बाद अब पाकिस्तान में इस देश के लोगों पर पर हमला, अब क्या?

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों के बाद अब जापानी नागरिकों को भी आतंकवादी निशाना बनाने लगे हैं. 

यहां सिंध प्रांत के कराची में शुक्रवार को आतंकवादियों ने जापान के नागरिकों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमला कर दिया. 

इस हमले में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि पांचों जापानी नागरिक सुरक्षित हैं, जो कार में सवार थे.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आत्मघाती हमलावर और दो आतंकवादी मारे गए हैं.

किस्तान में अकसर ऐसे भीषण आतंकी हमले होते रहे हैं, जिनमें उसके ही पाले तालिबान और अलकायदा जैसे संगठन शामिल रहे हैं.

इसके अलावा अलगाववादी उग्रवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से भी पाकिस्तान में अटैक किए गए हैं.

चीनी नागरिकों को निशाना बनाते हुए कई हमले बीते सालों में हुए हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब जापानी नागरिकों को टारगेट किया गया है. 

पुलिस ने बताया कि जिन जापानी नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया है, वे एक एक्सपोर्ट यूनिट में काम कर रहे थे.

घायलों की पहचान दो सुरक्षाकर्मियों नूर मोहम्मद, लंगर खान और एक आम नागरिक सलमान रफीक के तौर पर हुई है.