पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत पर गंभीर आरोप के बाद उनकी ही पार्टी पीटीआई के नेता अली मुहम्मद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में पीटीआई के नेता अली मुहम्मद खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ कमेंट किए हैं.
पीटीआई के नेता अली मुहम्मद खान ने कहा, इनकी आपस में ही लड़ाई है, चाहें वह मोदी हो या बोदी हो, लेकिन ये सब हमारे खिलाफ हैं.
अली मुहम्मद ने कहा, इनकी आपस में ही लड़ाई है, चाहें वह मोदी हो या बोदी हो, लेकिन ये सब हमारे खिलाफ हैं. ये सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और एक ही सिक्के के दो रूप हैं.
दरअसल, भारत में लोकसभा चुनाव चल रहा है. इसको लेकर ही पत्रकारों से वह बात कर रहे थे.
इस दौरान जब उनसे भारत में चुनाव के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा, मोदी हों या बोदी हो कोई भी चुनकर आए, ये सब आपस में लड़ते रहेंगे, लेकिन हमारे खिलाफ ये एकजुट हैं.
अली मुहम्मद ने कहा कि, ये सब हमारे खिलाफ हैं. मोदी तो मुसलमानों के कातिल हैं. हमें खुद मजबूत होना होगा.
मोदी सरकार को लेकर अली मुहम्मद ने टिप्पणी की- किसी भी देश में कोई भी चुनकर आए, उससे हमें फर्क नहीं होगा, बस जब तक हम खुद को मजबूत नहीं करते.
आपको बता दें इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत पर पाकिस्तान के अंदर हत्याएं करवाने का आरोप लगाया.
इमरान खान ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत से लगी सीमाओं पर गंभीर सुरक्षा स्थिति के बारे में चेतावनी भी दी थी.