भारत की बराबरी करने निकला पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर किया ये बड़ा काम 

पाकिस्तान और चीन ने मिलकर भारक के चंद्रयान-3 मिशन को कॉपी कर नए मून मिशन को लॉन्च कर दिया है. 

चीन ने इस मिशन चांग’ई-6 यान को 3 मई की शाम को लॉन्च किया था.

चांग’ई-6 मिशन को चंद्रमा के रहस्यमय सुदूर हिस्से से सैंपल एकत्र करने और फिर पृथ्वी पर वापस लाने का काम सौंपा गया है.

खास बात यह भी है कि इस चीनी यान के साथ पाकिस्तान ने भी अपना उपग्रह भेजा है.

पाकिस्तान के सैटेलाइट लॉन्च करते ही सोशल मीडिया पर सभी पाकिस्तानी इसका विरोध कर रहे हैं. 

दरअसल, पाकिस्तान अपने देश के आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसके लिए लोगों ने इसे नापसंद किया है.

पाकिस्तान लोगों ने सोशल मीडिया पक पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें पहले रोटी चाहिए मून मिशन से क्या होगा. 

चीन और पाकिस्तान के इस मिशन का लक्ष्य चंद्रमा के रहस्यमय सुदूर हिस्से से सौंपल एकत्र करना है. 

जानकारी के मुताबिक, चीन और पाकिस्तान का यह पूरा मिशन लगभग 53 दिनों तक चलने की उम्मीद है.