बिच्छू के बारे में आप कितना जानते हैं? क्या असर होता है इनके काटने से? पाकिस्तान में इसी से जुड़े सवालों पर रिसर्च किया जा रहा है
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में कुछ शोधकर्ता बिच्छुओं के ज़हर पर रिसर्च कर रहे हैं, जिसमें जहर निकालकर देखा जा रहा है
रिसर्च के मुताबिक, बिच्छुओं के ज़हर से ट्यूमर की पहचान करने से लेकर मलेरिया, कैंसर आदि तक का इलाज किया जा सकता है
बिच्छू के जहर से मलेरिया, कैंसर जैसी कई बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां बनाई जाती हैं
ये कहा जाता है कि बिच्छू का जहर दुनिया में सबसे महंगा लिक्विड होता है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये होती है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लीटर बिच्छू के जहर का दाम 75 से 100 करोड़ रुपये होता है
बिच्छू एक बार में महज 2 मिलीग्राम ही जहर पैदा करता है और उससे महीने में एक बार ही जहर निकाला जा सकता है
ऐसे में एक गैलन जहर निकालने के लिए एक बिच्छू से 264 लाख बार जहर निकाला जाता है.
बिच्छू का जहर निकालने के लिए उसके डंक में बिजली के झटके दिए जाते हैं.
रात को निकलने वाले बिच्छुओं को अल्ट्रावायलट रोशनी की मदद से ही देखा जा सकता है.