PoK अब भारत में मिलने को बेताब हो चुका है. वहीं अब पाकिस्तान के हाथ से पीओको निकलता देख शहबाज शरीफ के भी होश उड़े हुए है.
हाल में प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो जाने के बाद हालात और भी बेकाबू हो गए हैं.
PoK में हो रहे प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पीओके की क्षेत्रीय राजधानी मुजफ्फराबाद का दौरा भी किया.
शहबाज ने कहा कि लोगों ने ‘‘अपनी वास्तविक मांगों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन इसके बीच कुछ उपद्रवियों ने दंगा करने की कोशिश की.’’
रिपोर्ट्स के अनुसार, क्षेत्रीय सरकार की कैबिनेट की एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक समिति के गठन का आदेश दिया है.
यह कमेटी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) के लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने के लिए बनाई गई है.
दरअसल पीओके के लोग बढ़ती महंगाई और सड़क, पानी, बिजली की घोर किल्लतों से आजिज आ चुके हैं. वह पाकिस्तान और पाकिस्तानी फौज से नफरत करने लगे हैं.
पीओके के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की हुकूमत और सेना उनका शोषण कर रही है, उनके हकों पर डाका डाल रही है.
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां तरक्की के नये-नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. इससे पीओके के लोग यहां जैसी तरक्की के लिए भारत की ओर देखने लगे हैं.
यहां तक PoK के एक नेता ने यहां तक अपील कर दी है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र में पीओको का मुद्दा उठाकर उस पर बात करनी चाहिए.