अपनी इस बात से पलटा पाकिस्तान, अब कंगाली में होगा आटा गीला
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में विदेश में भारत के साथ व्यापार शुरू करने की इच्छा जताई थी.
लेकिन घर पहुंचते ही ऐसा लगता है कि वह दबाव का सामना कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारत के साथ फिर से व्यापार शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है.
2019 में भारत की ओर से जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया था.
तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ व्यापार बंद किया था. अभी भी यह व्यापार बंद ही है.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से यह स्पष्टीकरण इशाक डार के लंदन में दिए बयान के कुछ दिन बाद आया है.
उन्होंने भारत के साथ व्यापार शुरू करने को लेकर कहा था कि पाकिस्तान इसपर गंभीरता से विचार कर रहा है.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच से भारत के साथ व्यापार शुरू करने की संभावना पर टिप्पणी करने को कहा गया था. इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
किस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत के साथ व्यापार शुरू करने के लिए पाकिस्तान के व्यापारिक समुदाय की उत्सुकता पर प्रकाश डाला.