Seema Haider के पाकिस्तानी पति ने भारतीय कोर्ट में किया केस, बोला— मुझे अपने चारों बच्चे वापस चाहिए, सचिन से शादी कराने वाला पंडित भी कानूनी पचड़े में फंसा

पाकिस्तान से 4 बच्चों संग भागकर भारत आई मुस्लिम महिला सीमा हैदर का मामला लगातार सुर्खियों में है.

भारत में आने के बाद सीमा हैदर सचिन मीणा से मिली और फिर दोनों ने शादी कर ली. अब वही शादी इनके लिए मुसीबत बन गया है.

दरअसल गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर को नोटिस भेजा है.

इसके साथ ही उस पंडित को भी नोटिस भेजा गया है जिसने सीमा और सचिन की शादी कराई थी.

आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी.

उसी सालगिरह को लेकर पाकिस्तान में रहने वाले सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपने वकील के द्वारा कोर्ट में याचिक दायर की थी.

गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक द्वारा दायर इस याचिका को जिला न्यायालय के फैमिली कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. 

नोएडा फैमिल कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक ग़ुलाम हैदर की याचिका पर सीमा को 27 मई को अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने को कहा है.

ग़ुलाम हैदर बनाम सीमा हैदर के मैट्रिमोनियल केस (वैवाहिक मुक़दमा) नंबर 537/2024 में गौतम बुद्ध नगर के प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर के नाम से एक समन जारी किया है.

फैमिली कोर्ट ने ये भी कहा है कि मुक़दमे से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब वे खुद या उनके वकील देंगे या उनके साथ कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो उन सवालों का जवाब देने में सक्षम होगा.

इसके साथ ही अदालत ने सुनवाई की तारीख़ के दिन सीमा हैदर को अपने बचाव में ज़रूरी सबूत, गवाह और दस्तावेज़ पेश करने का भी निर्देश दिया है.