Pakistan निकला FATF की Grey List से बाहर, जानें- अब कौन से देशों पर बैन?

पाकिस्तान अपनी स्थापना के समय से ही दुनिया में अपनी हरकतों के कारण कुख्यात रहा है, उसने हजारों आतंकियों को पाला-पोषा

टेरर फंडिंग-सपोर्ट के चलते पाकिस्तान पर लंबे समय तक यूएन, एफएटीए जैसी संस्थाओं की पाबंदियां लगी रहीं

भारत अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों के दवाब में पाकिस्तान को इस्लामिक चरमपंथियों पर कार्रवाई करनी पड़ी

...बहुत प्रयासों के बाद पाकिस्तान आखिरकार FATF की Grey List से बाहर हो गया है

Pakistan को पहले FATF ने ब्लैकलिस्ट भी किया था

FATF का फुलफॉर्म है— financial action task force, जो टेरर फाइनेंसिंग को रोकने के लिए बनाई गई

बहरहाल, FATF की ब्लैकलिस्ट में ये देश हैं— North Korea Iran Myanmar

FATF की Grey List में 22 देश हैं, जिनमें अधिकतर अफ्रीकी और इस्लामिक मुल्क शामिल हैं