1947 के विभाजन में भारत से सिर्फ पाकिस्तान ही अलग नहीं हुआ था, बल्कि उसके साथ कई कीमती चीजें भी भारत से छिन गईं, जो आज पाकिस्तान की शान बनीं हुई हैं.
सबसे ऊंची चोटियां भारत के पड़ोसी देश नेपाल में दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत एवरेस्ट हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पास दुनिया की तीन सबसे ऊंची चोटियां हिंदूकुश, काराकोरम और हिमालय है.
विशाल बंदरगाह पाकिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह भी है. इसका नाम ग्वादर बंदरगाह है. पाकिस्तान के साथ-साथ इस बंदरगाह का इस्तेमाल चीन भी करता है.
सबसे ऊंची पक्की सड़क दुनिया की सबसे ऊंची पक्की सड़क भी पाकिस्तान में है. इस सड़क को चीन-पाकिस्तान मैत्री राजमार्ग या काराकोरम राजमार्ग कहते हैं.
सबसे बड़ी एंबुलेंस सर्विस भारत में अक्सर समय पर एंबुलेंस ना मिलने पर मरीज दम तोड़ देता है, लेकिन पाकिस्तान में दुनिया की सबसे बड़े एंबुलेंस सर्विस है, जिसे ईधी फाऊंडेशन चलाती है.
फुटबॉल का बजार दुनियाभर में बिकने वाले फुटबॉल के आधे से अधिक का हिस्सा पाकिस्तान के सियालकोट में तैयार होता है, जिनका निर्यात दुनियाभर में किया जाता है.
परमाणु बम पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा मुस्लिम देश है जो परमाणु संपन्न है. पाकिस्तान के पास लगभग भारत के बराबर ही परमाणु बम है.
सबसे पुरानी सभ्यता पाकिस्तान का तारबेला बांध दुनिया का सबसे बड़ा मिट्टी से भरा बांध है. इसके अलावा बनावट स्ट्रक्चरल वैल्यूम के हिसाब से भी ये सबसे बड़ा बांध है.