भारत के इस कदम से थर-थर कांपा पाकिस्तान, कहा- 'हम पर अचानक हमला...'
पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत पर हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर साउथ एशिया की शांति को बिगाड़ने का आरोप लगाया है
UN के एक कमीशन की बैठक में पाकिस्तान ने कहा, "साउथ एशिया का सबसे बड़ा देश इस वक्त बड़े पैमाने पर हथियार बना रहा है. इससे इलाके की सुरक्षा को खतरा है"
पाकिस्तान के प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने UN में डर जताया है कि भारत उन पर अचानक हमला कर सकता है
अकरम ने कहा, "भारत ने कोल्ड स्टार्ट जैसी युद्ध लड़ने की नीतियां अपनाई हैं, जिससे पाकिस्तान पर अचानक हमले का खतरा बढ़ गया है."
दरअसल, कोल्ड सटार्ट नीति का मतलब जंग की स्थिति में सेना को परमाणु हमले के लिए तैयार करना है
अकरम ने आगे कहा कि हथियार खरीदने के मामले में भारत आज सबसे आगे है. कई देश उसे मिसाइलें, परमाणु और हथियार सप्लाई कर रहे हैं
मुनीर ने यह भी कहा कि भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई एक्शन न होने की वजह से हालात और खराब हो गए हैं
मुनीर ने कहा, "अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सही कदम नहीं उठाए तो यह वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है"