Pakistan में पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जानिए कौन हैं ये?

कभी भारत का ही हिस्सा रहा पाकिस्तान अब एक घोषित इस्लामिक राष्ट्र है, हिंदू वहां घटते जा रहे हैं

बंटवारे के समय पाकिस्तान में 13% हिंदू और सिख थे, लेकिन अब 2-3% ही रह गए हैं..सियासत में भी प्रतिनिधित्व नहीं हैं

अब वहां एक हिंदू महिला विधानसभा चुनाव लड़ेगी, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है

उस महिला का नाम- डॉ. सवीरा प्रकाश है, वो 25 साल की है

25 साल की डॉक्टर सवीरा प्रकाश को बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का​ टिकट मिला है

सवीरा पाकिस्तान में बुनेर जिले से चुनाव लड़ेंगी, उनके पिता ओम प्रकाश ने यह जानकारी दी है

सवीरा ने खैबर पख्तूनख्वा की PK-25 सीट से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है

सवीरा प्रकाश का कहना है कि वो महिलाओं और गरीबों को उनके अधिकार दिलाना चाहती हैं

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और 4 राज्यों की प्रोविंशियल असेंबलीज के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी

अगर सवीरा जीतीं तो पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू महिला विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनेगी