बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने रोका रावी नदी का पानी
पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा पड़ोसी मुल्क अब पानी को भी तरेगा.
शाहपुर कंडी बांध बनकर तैयार होने के बाद पाकिस्तान जाने वाला रावी नदी के पानी के प्रवाह को पूरी तरह से रोक दिया गया है.
ये दावा मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहपुर कंडी बैराज जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमा पर स्थित है.
इस बैराज के बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को 1150 क्यूसेक पानी का फायदा मिलेगा जो पाकिस्तान जाता था.
कठुआ और सांबा जिले की 32 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई में इस पानी का इस्तेमाल किया जाएगा.
शाहपुर कंडी बैराज बनने के बाद भारत के पास रावी नदी का पानी अपने पास रखने का अधिकार हो गया है.
पहले ये पानी लखनपुर बांध से होते हुए पाकिस्तान की ओर बहता था लेकिन अब इस पानी का फायदा पंजाब और जम्मू-कश्मीर को मिलेगा.