पाकिस्तान के छूटने लगेंगे पसीने, ये वाला Rafale 20 मिनट में पहुंचेगा इस्लामाबाद

इंडियन नेवी आसमान के बाद अब समुद्र में अपना पहरा बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए भारत 26 राफेल मरीन जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है.

फ्रांस ने भारत के 26 मरीन राफेल खरीदने के टेंडर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ये राफेल विमान इंडियन नेवी के INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात होंगे.

राफेल मरीन करीब 2205 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरने में सक्षम है. ऐसे में यह दिल्ली से इस्लामाबाद की दूरी सिर्फ 20 मिनट में तय कर सकता है.

सूत्रों ने बताया कि भारत इस डील के लिए फ्रांसीसी बोली का विस्तृत अध्ययन करेगा जिसमें लड़ाकू विमान की कीमत, कमर्शियल ऑफर और कॉन्ट्रेक्ट की अन्य जानकारी भी शामिल होंगे. 

भारत अब फ्रांसीसी सरकार के अधिकारियों के साथ सौदे पर बातचीत करेगा क्योंकि यह गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्ट है. 

एक महीने पहले ही भारत सरकार ने फ्रांस सरकार को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट भेजा था.

लेटर ऑफ रिक्वेस्ट टेंडर दस्तावेज की तरह होता है, इसमें भारत सरकार ने उन सभी जरूरतों और क्षमताओं का जिक्र किया, जो वह विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत के लिए खरीदे जाने वाले राफेल समुद्री विमान में चाहती है.

भारत सरकार लड़ाकू विमानों की डील सुनिश्चित करने के लिए फास्ट ट्रैक मोड में काम कर रही है, ताकि हिंद महासागर क्षेत्र में अत्यधिक आधुनिक विमानों की तैनाती की जा सके.

इस साल जुलाई में पीएम मोदी फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में स्टेट गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. लेकिन उससे पहले रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लगभग 50 हजार करोड़ के विमान सौदे को मंजूरी दी थी.