भारतीय नौसेना के मुरीद हुए पाकिस्तानी और ईरानी, इस बड़े काम के लिए दिया धन्यवाद

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सोमालिया के पूर्वी तट के पास से सोमवार को 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान बचाई थी.

ये मछुआरे 12 दिनों से सोमाली डाकुओं की कैद में थे. जैसे ही नौसेना को संदेश मिला उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी लोगों को बचा लिया. 

इससे पहले रविवार रात को भारतीय दल ने एक ईरानी मछली पकड़ने वाली नाव 'इमान' को सुरक्षित रेस्क्यू किया था.

इस पर 17 ईरानी क्रू मेंबर्स सवार थे. दोनों ऑपरेशन कोच्चि के पश्चिम से 850 नॉटिकल मील, यानी 1574 किलोमीटर दूर चलाए गए.

INS सुमित्रा ने महज 36 घंटे के अंदर दो मछली पकड़ने वाली नावों को बचाकर समुंदर में नौसेना का पराक्रम को दुनिया को दिखाया. 

अब इससे जुड़ा एक वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में इंडियन नेवी ने बोट को घेर लिया है और समंदर में गोलियों की बौछार कर सोमाली लुटेरों को आगाह कर रहे हैं.

इसके बाद दिखता है कि समुद्री लुटेरे सरेंडर की मुद्रा में हैं और जहाज छोड़कर भाग रहे हैं.

इंडियन नेवी के जवान हेलिकॉप्टर और बोट्स के जरिए चालक दल और नाव को छुड़ाते दिख रहे हैं.

INS सुमित्रा में तैनात जवानों ने नाव की तलाशी भी ली ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि डाकुओं ने कुछ छोड़ तो नहीं दिया और चालक दल सुरक्षित रहें. 

इस वीडियो में पाकिस्तानी और ईरानी नाविक भारतीय सैनिकों को धन्यवाद दे रहे हैं.

पाकिस्तानी नाविक वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें 12 दिनों से हाइजैक किया गया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने इंडियन नेवी को देखा, उन्होंने सारा हथियार डाल दिया और सरेंडर कर दिया.