पाकिस्तानी नागरिकों ने क्यों लगाए 'भारत जिंदाबाद' के नारे?
ऐसा अवसर बहुत कम की देखने-सुनने को मिलता है कि जब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नागरिक भारत की जय जयकार करे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के 23 नागरिकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.
इतना ही नहीं, पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाने के अलावा भारतीय नौसेना को धन्यवाद भी कहा है.
दरअसल, 23 पाकिस्तानी नागरिकों की वतन वापसी सुनिश्चित हो गई है.
उन 23 पाकिस्तानी नागरिकों में से एक ने कहा- "हम सभी ईरान से समंदर के रास्ते पाकिस्तान जा रहे थे. उस दौरान सोमालियों ने हाईजैल कर लिया था.
उन्होंने कहा रात से भारतीय इंडियन नेवी पीछे लगी थी. रोमालियों ने पूरी रात मगजमारी की, लेकिन अब हम लोगों को छोड़ दिया गया है. हम आजाद हैं. इंडियन नेवी का शुक्रिया, इंडिया जिंदाबाद."
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि बीते 28 मार्च को ईरानी मछली पकड़ने वाले समुद्री जहाज AI-786 को हाईजैक करने की सूचना मिली थी.
इस पाकिस्तानी समुद्री जहाज पर 23 लोग सवार थे. जो यमन में सेकोट्रा से तकरीबन 90 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम इलाके में थी.
उस दौरान इंडियन नेवी ने इस जहाज का बचाव किया और आखिरकार भारतीय नौसेना उक्त पाकिस्तानी जहाज को समुद्री लुटेरों से बचा लिया.