पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया कि कश्मीर मुद्दा क्यों भूल जाना चाहिए? जानें वजह

कमर चीमा ने पाकिस्तान की सरकार, पब्लिक और सेना को लताड़ लगाते हुए आठ कारण बताए कि आखिर पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा क्यों भूल जाना चाहिए.

कमर चीमा ने कहा कि हमारी पॉलिटिकल क्लास को कभी कश्मीर मुद्दा याद ही नहीं रहता. वह इसकी बात तब करते हैं जब उन्हें पॉपुलैरिटी चाहिए होती है.

कमर चीमा ने कहा, 'पाकिस्तान के लोग भी कश्मीर का मुद्दा भूल गए हैं. उनके पास अपनी इतनी मुश्किलें हैं कि बार-बार उन्हें कश्मीर का मुद्दा याद दिलाना पड़ता है.'

कमर चीमा ने आगे कारण बताते हुए कहा कि भारत कश्मीर पर संवैधानिक, राजनीतिक और डिप्लोमैटिक जीत हासिल कर चुका है.

कमर चीमा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को भूलने का कारण मुस्लिम देशों की खामोशी है. 370 हटने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया. 

कमर चीमा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को आज पश्चिमी देश भूल गए हैं. वह भारत के साथ खड़े हैं, क्योंकि भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था है.

कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान का मीडिया कश्मीर पर तब तक बात नहीं करता जब तक उससे ऐसा कहा नहीं जाता.

कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग हमारे साथ नहीं रहना चाहते. वह हमसे खुश नहीं हैं. क्योंकि उन्हें जो ख्वाब दिखाए गए थे वह पूरे नहीं हो सके हैं.

कमर चीमा ने कहा कि भारत में जो कश्मीरी रहते हैं वह जानते हैं कि उनका फायदा इंडिया के साथ रहने पर है. 'कश्मीरी जानते हैं कि भारत के साथ रहने पर उनका फायदा है.