अपने ही नेताओं पर भड़के पाकिस्तानी एक्सपर्ट, कहा- पाक को कोई पूछ नहीं रहा...

सऊदी अरब के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान का दौरा किया है. इस प्रतिनिधिमंडल से पाकिस्तान को एक बड़े निवेश की उम्मीद है

वहीं पाकिस्तान ने सऊदी डेलीगेशन के सामने कश्मीर की बात नहीं की है

इसकी वजह पीएम शहबाज शरीफ के सऊदी दौरे के समय कश्मीर पर मनमाफिक प्रतिक्रिया ना मिलना है

पाकिस्तान के राजनीतिक कमेंटेटर और यूट्यूबर कमर चीमा ने पाक मूल के अमेरिकी साजिद तरार से इस पर बात की है कमर चीमा ने

सऊदी अरब से पाकिस्तान को उम्मीद से कम निवेश मिलने और कश्मीर पर भी झटका मिलने को लेकर तरार से सवाल किए हैं

साजिद तरार ने पाकिस्तान और सऊदी के रिश्ते पर कहा कि सिर्फ लेने ही लेने से संबंध नहीं चलते हैं

रिश्ते में कुछ लेना होता है तो कुछ देना भी पड़ता है. सऊदी के कई मंत्री और बड़े अफसर पाकिस्तान में आए हैं, वो किसी ट्रेड के लिए नहीं बल्कि खरीद के लिए आए हैं

पाकिस्तान के संसाधनों पर उनको अधिकार दिया जा रहा है. पाकिस्तान के नेता या तो चीजों को बेच रहे हैं या फिर मदद मांग रहे हैं

देश को अपने पैरों पर खड़े करने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है

साजिद तरार ने कहा- भारत ने अलग तरह से अपनी पहचान बनाई है. भारत दुनिया के हर कोने में अपने लोगों को भी एकजुट कर रहा है तो दूसरे देशों से संबंध भी बना रहा है

पाकिस्तान की कोई अहमियत नहीं रह गई है. सऊदी के प्रतिनिधिमंडल का मौजूदा दौरा भी पाकिस्तान को कोई राहत नहीं देगा

क्योंकि सऊदी अपना फायदा देख रहा है. वे लोग अपने फायदे के लिए आए हैं

कश्मीर पर भी सऊदी इसीलिए चुप है क्योंकि उसे ज्यादा फायदा और ज्यादा बिजनेस भारत से हो रहा है