तोहफे में भैंस दी तो पाकिस्तानी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने ससुर से ये मांगा!
हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था.
उनकी यह जीत कई मायनों से ऐतिहासिक है क्योंकि उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है.
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के 32 सालों से किसी ओलंपिक पदक के इंतजार को समाप्त किया और 40 सालों बाद पाकिस्तान को स्वर्ण पदक दिलाया.
पाकिस्तान ने अपना आखिरी ओलंपिक पदक जो कांस्य पदक था, 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में हॉकी में जीता था और आखिरी स्वर्ण पदक 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में.
अरशद नदीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए 92.97 मीटर की रिकॉर्ड दूरी तक भाला फेंका.
नदीम की इस उपलब्धि के बाद पाकिस्तान में उन्हें ढेर सारे उपहार और सम्मान मिल रहे हैं, इन उपहारों में एक भैंस भी शामिल है जो उन्हें उनके ससुर ने दी है.
स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने ससुर द्वारा भैंस उपहार में दिए जाने पर अरशद नदीम की प्रतिक्रिया सामने आई है.
नदीम ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा कि माशा अल्लाह इतने अमीर हैं, भैंस की जगह 5-6 एकड़ जमीन देनी चाहिए थी.