Pakistani Spy : भारत में 24 साल बाद पकड़ा गया पाकिस्तान का यह जासूस

पाकिस्तान के जासूस और आतंकियों का भारत में घुसकर नापाक मंसूबों को अंजाम देने का लंबा सिलसिला रहा है

इस पाकिस्तानी जासूस की पहचान लाभशंकर माहेश्वरी के रूप में की गई है 

लाभशंकर माहेश्वरी मूलत: पाकिस्तानी है, जो पिछले 24 साल से भारत में रह रहा था. 

2005 में उसने भारतीय नागरिकता हासिल की थी, अभी गुजरात ATS ने सेना की निशानदेही पर उसे अरेस्ट किया है.

पिछले साल उसने पाकिस्तानी एंबेसी में भारतीय सिमकार्ड पहुंचाया था. यह सिम उसे ISI ने मुहैया कराई थी

ISI पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है, जो आपराधिक गतिविधियों की वजह से कुख्यात है

भारत में सैन्य-ठिकानों पर हुए हमलों के अक्सर ISI की भूमिका उजागर हुई है

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में ISI और ISIS से जुड़े लिंक खंगाले हैं..जिनकी साजिश राम मंदिर पर हमले की हो सकती है.