रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न व्यक्ति के जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव लाता है
बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करने वाला यह बेशकीमती रत्न दिलाता है मनमाफिक सफलता
नौकरी और व्यापार में अचानक से मिलने लगती है सफलता
हालांकि, इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें
लाल किताब के अनुसार 12वें भाव में बुध ग्रह के होने पर इसे धारण करने से बचना चाहिए
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यह
कीमती
रत्न मिथुन और कन्या राशि से संबंधित है
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पन्ना रत्न सोने की अंगूठी में जड़वा कर हाथ की कनिष्ठा अंगुली में पहनना चाहिए
बुध के मंत्रों का जाप करने के बाद कच्चे दूध या गंगा जल में शुद्ध करने के बाद इसे पहनना चाहिए
ग्रह दशाओं के अनुसार अगर यह योगकारक होगा तो किस्मत तेजी से साथ देने लगती है
हालांकि, असली पन्ने की पहचान भी जरूरी है