पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेले जाएंगे, जिसमें हिस्सा लेने वाले विश्व के तमाम खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

ओलंपिक के इतिहास की बात करें तो भारत के पास कुल मिलाकर 10 ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं, जिनमें से 2 व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने जीते हैं. 

वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सर्वाधिक 8 स्वर्ण पदक जीते हैं. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय हॉकी टीम ने 1928 से 1956 के बीच ओलंपिक में लगातार 6 स्वर्ण पदक जीते.

पिछली बार हुए टोक्यो ओलंपिक्स पर नजर डालें तो भारतीय एथलीटों ने कुल 7 पदक जीते थे. इतिहास पर गौर करें तो भारत ने आज तक कुल 35 पदक जीते हैं.

2008 में अभिनव बिंद्रा ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. वह भारत की ओर से व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

बिंद्रा ने 10 मीटर पुरुष एयर राइफल स्पर्धा में कुल 700.5 अंक हासिल किए और एथेंस 2004 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता झू किनान को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें कुल 699.7 अंक प्राप्त किए थे.

2020 टोक्यो ओलंपिक्स में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भाला फेंक प्रतियोगिता में भारतीय दल से स्वर्ण पदक जीतने वाले अकेले एथलीट रहे. 

उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का भाला फेंकते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.

चोपड़ा ने भारत को स्वतंत्रता (1947) के बाद एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया था. उनसे पेरिस ओलंपिक में भी भारत को काफी उम्मीदें होंगी.