Paris Olympics 2024 का आगाज हो चुका है. इस मेगा इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कनाडा की मशहूर सिंगर सेलीन डियोन (Celine Dion) परफॉर्म करने वाली हैं.

बता दें कि सेलीन डियोन एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार ओलंपिक सेरेमनी में एक गाने के लिए उन्होंने 16 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

फिल्म 'टाइटैनिक' के गाने 'माय हार्ट विल गो ऑन' को गाने वाली सेलीन डियोन ने दिसंबर 2022 में खुलासा किया था कि उन्हें स्टिफ पर्सन सिंड्रोम है. ये है रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है. 

बता दें कि इस दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की वजह से उनके शरीर में मांसपेशियों में कड़ापन और जकड़न आ जाती है. इससे मांसपेशियों की क्षमताएं काफी हद तक सीमित हो जाती हैं

उल्लेखनीय है कि उनकी इस बीमारी को लेकर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जून को एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘आई एम सेलीन डियोन’ था. 

सेलीन ने वादा किया था कि वो स्टेज पर वापसी करेंगी भले ही उन्हें 'रेंगकर ही क्यों न आना पड़े' और पेरिस ओलंप‍िक के साथ वो कमबैक को तैयार भी हैं. 

सेलीन के डॉक्टर ने उन्हें परफॉरमेंस के बीच ठीक से दवाई लेने की सलाह दी है. सिंगर को दवाई देने के लिए उनके डॉक्टर और मेडिकल टीम को साइट पर तैनात रहना होगा.

सेलीन डियोन ने पेरिस पहुंचकर अपने फैंस से मुलाकात की. वहीं अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए सिंगर परफॉरमेंस की तैयार भी की है.

सेलीन को मुंह या नाक से दवाई दी जा सकती है. उनके लिए गर्म तापमान वाली जगह पर रहना अच्छा है.

सेलीन डियोन विश्व की टॉप सिंगर्स में से एक रही हैं. 56 साल की सेलीन को एक बार फिर स्टेज पर परफॉर्म करते देखने के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइटेड  हैं.