Paris Olympics 2024 का आगाज हो चुका है. इस मेगा इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कनाडा की मशहूर सिंगर सेलीन डियोन (Celine Dion) परफॉर्म करने वाली हैं.
फिल्म 'टाइटैनिक' के गाने 'माय हार्ट विल गो ऑन' को गाने वाली सेलीन डियोन ने दिसंबर 2022 में खुलासा किया था कि उन्हें स्टिफ पर्सन सिंड्रोम है. ये है रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है.
बता दें कि इस दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की वजह से उनके शरीर में मांसपेशियों में कड़ापन और जकड़न आ जाती है. इससे मांसपेशियों की क्षमताएं काफी हद तक सीमित हो जाती हैं
उल्लेखनीय है कि उनकी इस बीमारी को लेकर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जून को एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘आई एम सेलीन डियोन’ था.
सेलीन के डॉक्टर ने उन्हें परफॉरमेंस के बीच ठीक से दवाई लेने की सलाह दी है. सिंगर को दवाई देने के लिए उनके डॉक्टर और मेडिकल टीम को साइट पर तैनात रहना होगा.