लेकिन इस बीच पेरिस के निवासियों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया है जिसमें वो एफिल टॉवर के पास से बहने वाली सीन नदी में शौच करने की बात कर रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक्स-2024 से पहले वहां के स्थानीय लोग सीन नदी में तैराकी स्पर्धा (Swimming event) आयोजित किए जाने के बीच वहां की गंदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रशासन की बदहाली और नदी की सफाई की कीमत पर गुस्साए लोगों ने #JeChieDansLaSeineLe23Juin के तहत अभियान चलाया है, जिसका मतलब है ‘मैं 23 जून को सीन में गंदगी करूंगा’.
दरअसल, 23 जून को पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो सीन नदी में डुबकी लगाने वाली थी. लेकिन नदी की गंदगी के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है.
उन्होंने शपथ ली थी कि वो खेलों से पहले इस नदी में तैरकर यह संदेश देगी कि सीन का पानी ओलंपिक एथलीटों के लिए साफ और सुरक्षित है.
लोगों के मुताबिक, बात नहीं माने जाने पर वे नदी में मल बहा देंगे. गौरतलब है, सीन नदी बेहद दूषित है जिस कारण 100 वर्षों तक यहां तैराकी पर प्रतिबंध लगा था
वहीं ओलंपिक खेलों के कारण प्रशासन ने बेघर शिविरों को साफ कर दिया है, जिससे लोग सरकार पर फ्रांस की ‘गरीबी को छिपाने’ की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं.