Israel-Hamas युद्ध के बीच शांति, क्या अब थम जाएगी जंग?

इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई का समझौता हुआ है. इसके तहत 24 बंधकों को गाजा पट्टी से रिहा किया गया है, जिसमें 13 इजरायली नागरिक भी शामिल हैं.

ठीक इस तरह से समझौते के तहत 39 फिलिस्तीनी कैदी भी रिहा हुए हैं.

इजरायल और हमास ने चार दिनों तक युद्ध रोकने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई है.

भले ही युद्ध को चार दिनों तक रुका है, मगर इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. सबसे पहले शांति होने से गाजा में मानवीय मदद पहुंच पाई है.

पहला अगर शांति बनी रहती है, तो क्या होगा? दूसरा अगर चार दिन बाद फिर युद्ध शुरू हुआ, तो क्या होगा? और तीसरा कि क्या सच में अब जंग रुक सकती है.

युद्ध को लेकर पहली संभावना तो यही है कि इजरायल और हमास के बीच शांति बनी रह सकती है.

हमास को भी बदलें इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदी मिलते रहेंगे.

ऐसा नहीं है कि शांति का फायदा सिर्फ हमास को ही मिलेगा, बल्कि इसका बड़ा फायदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी मिलेगा.

बंधकों की रिहाई के लिए नेतन्याहू की तारीफ होती रहेगी. शांति की वजह से इजरायल की अर्थव्यवस्था को भी उबरने का मौका मिलेगा.