स्मार्टफोन की जगह अब 'डंबफोन्स' को पसंद कर रहे हैं लोग, जानिए क्यों?
आमतौर पर महंगे स्मार्टफोन की चर्चा ज्यादा होती है. इन स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तरह के फीचर्स मिलते हैं.
ऐसे में लोगों का ध्यान इन फोम की ओर ज्यादा जाता है. लोग भी किफायती हैंडसेट पर पैसे खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं.
अब एक ऐसा दोर आ गया है कि लोग डंब फोन की ओर ज्यादा भागने लगे हैं.
हालांकि इसकी रफ्ताप अभी बहुत कम है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अब फिर से डंबफोन की मांग बढ़ सकती है.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर डंब फोन क्या है और इनकी डिमांड क्यों बढ़ती जा रही है. लोग गूगल में भी डंब फोन सर्च करते रहते हैं.
डंब फोन एक ऐसा की-पैड वाला फोन है जिसकी बॉडी की बात करें तो प्लास्टिक और फैब्रिक मैटेरियल की बनी होती है.
लेकिन इस डंब फोन के अंदर वह तमाम ऐसे फीटर्स होते हैं. जिससे आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने रिलेटिव और मित्रों से बात कर सकते हैं.
स्मार्टफोन के मुकाबले ये काफी सस्ते होते हैं. कुल मिलाकर कीपैड वाले फोन को ही डंबफोन कहते हैं.
देश में 120 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन हैं. साल 2018 से 2021 तक डंबफोन की 89 फीसदी गूगल सर्च बढ़ी है.
वहीं साल 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में हर 10 में से एक मोबाइल यूजर डंबफोन का इस्तेमाल करता है.
अगर भारत की बात करें तो करीब 35 करोड़ लोगों के पास डंब फोन है. डंब फोन को लोग इतना पसंद रहे हैं कि यह डंब फोन स्मार्ट फोन के मुकाबले काफी सस्ते हैं.
भारत में डंब फोन 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक अच्छे फोन आसानी से मिल जाते हैं. ये काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं.