इजराइल में 5G यूज कर रहे लोग, गाजा में 2G के भरोसे लोग

इजराइल द्वारा लगाए प्रतिबंधों की वजह से खाने-पीने की सप्लाई बंद है. यहां लोग इंटरनेट सर्विस के लिए भी मोहताज हो गए हैं.

इजराइली हमलों ने गाजा के टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है. इसकी वजह से लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल हो गया है.

गाजा में इंटरनेट भी नाम का है क्योंकि वहां 2G इंटरनेट काम करता है. 5G के जमाने में 2G इंटरनेट का होना अखरने वाली बात है.

इजराइल और हमास के बीच अक्सर टकराव देखने को मिलता रहता है. इसलिए इजराइल ने ये इलाका पूरी तरह ब्लॉक कर रखा है. जिसकी वजह से इंटरनेट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गाजा पिछड़ा हुआ है.

गाजा में इंटरनेट कनेक्टिविटी का स्तर तेजी से गिरा है. फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में फिलिस्तीन टेलीकम्युनिकेशन कंपनी टेलीकॉम सर्विस देती है.

फिलिस्तीन की फ्रीक्वेंसी और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को भी इजराइल कंट्रोल करता है, और मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को कम रखता है. 

यही वजह है कि इजराइल 4G से 5G पर आ गया है, जबकि गाजा पट्टी 2G पर गुजारा कर रही है.

इजराइल की बात करें यहां 5G इंटरनेट चलता है. आप यहां पर हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं.

मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि गाजा में शायद ही 2G से फास्ट इंटरनेट शुरू हो पाए.