लोगों ने गुलाम हैदर से कहा सीमा को छोड़ क्यों नहीं देते? उन्होंने दिया ये जवाब
सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने केस दर्ज करवाया है.
जिसकी सुनवाई के लिए सीमा के पहले पति गुलाम हैदर 10 जून को नोइडा कोर्ट में सुनवाई के लिए बुलाया गया है.
गुलाम हैदर लगातार अपने यूट्यूब चैनल से भारत आने की हर डिटेल दे रहा है.
गुलाम हैदर ने कहा कि वो जल्द ही भारत आएगा वो भी सीमा के खिलाफ सबूत लेकर.
गुलाम हैदर ने नोएडा में सीमा और सचिन के खिलाफ धोकाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. उसका कहना है कि सीमा का उससे तलाक नहीं हुआ तो फिर सचिन सीमा को अपनी पत्नी कैसे बता सकता है.
गुलाम हैदर का कहना है कि उसका बस एक ही मकसद है भारत आकर सीमा-सचिन को सजा दिलवाना और अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस लाना.
एक नए वीडियो में जब किसी ने गुलाम से पूछा कि आप सीमा का पीछा क्यों नहीं छोड़ देते तो गुलाम ने बहुत ही इमोशनल जवाब दिया.
गुलाम ने कहा कि मैं जो कुछ कर रहा हूं बस अपने बच्चों के लिए कर रहा हूं. सीमा को जहां जाना है वो जाए बस मेरे बच्चे मुझे मिल जाएं.
इमोशनल होते हुए गुलाम ने कहा कि मैं अपने बच्चों के बिना कैसे रह रहा हूं, ये बस मैं ही जानता हूं. अल्लाह करें किसी भी पिता को ये दिन न देखना पड़े.
गुलाम हैदर ने कहा कि अभी भारत आने की कोई तारीख फिक्स नहीं है. लेकिन वो लगातार कोशिश में लगा हुआ है कि उसे वीजा मिल जाए.