इस सरकारी शेयर में 22 हजार रूपये लगा लोग बने करोड़पति

लोहे का अयस्क निकालने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NDMC के शेयर एक कारोबारी दिन पहले यानी 5 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुआ था. 

हालांकि इंट्रा-डे में यह कई वर्षों में हाई पर पहुंच गया था. लेकिन इसके शेयरों ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है.  

लॉन्ग टर्म में तो इसने 22 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया तो शॉर्ट टर्म में भी 8 महीने में निवेश दोगुने से अधिक कर दिया.

घरेलू ब्रोकरेज ने इसकी कारोबारी स्थिति को देखते हुए इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया.

इसके शेयर शुक्रवार 5 जनवरी को 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 222.65 रुपये (NMDC Share Price) पर बंद हुआ है.

NMDC के शेयर 2 फरवरी 2001 को महज 47 पैसे के भाव पर थे. अब यह 222.65 रुपये पर है यानी कि 23 साल में महज 22 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए.

इसके शेयरों ने सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है. पिछले साल 19 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 103.75 रुपये पर था.

इसके बाद 8 महीने से भी कम समय में यह 119 फीसदी से अधिक उछलकर एक कारोबारी दिन पहले 5 जनवरी 2024 को करीब 13 साल के हाई पर पहुंच गए.

ऐसे में अब वित्त वर्ष 2024 में 23-28 फीसदी की प्रोडक्शन ग्रोथ का लक्ष्य संभव लग रहा है. इसके 47-49 मीट्रिक टन पर पहुंचने का लक्ष्य है.