इस देश में जींस नहीं पहन सकते लोग, जानिए आखिर क्यों लगा है बैन?

दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां जींस पर बैन है और वहां के लोग जींस चाह कर भी नहीं पहन सकते हैं.

शायद आपको इस देश का नाम जानकर हैरानी ना हो. इसका नाम उत्तर कोरिया है.

उत्तर कोरिया अपने अजीबोगरीब कानूनों को लेकर पहले से ही काफी बदनाम है.

दरअसल, उत्तर कोरिया में नीली जींस, या जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक मानी जाती है.

अमेरिका इस देश का कट्टर दुश्मन माना जाता है.

इन पर प्रतिबंध लगाकर पश्चिम और अमेरिका के खिलाफ की गई कार्यवाही माना जाता है.

वहीं उत्तर कोरिया ने साल 2009 में स्वीडन को जींस निर्यात करने की योजना बनाई थी, ताकि वहां के पब डिपार्टमेंट स्टोर इसे नोको ब्रांड के नाम से बेच सकें.

लेकिन दुनिया भर में इसका विरोध इतना हुआ कि यह योजना खटाई में पड़ गई.