भारत के इस राज्य में लोगों को नहीं देना पड़ता टैक्स, जानें ऐसा क्यों?
दरअसल ये कोई और राज्य नहीं बल्कि सिक्किम है, जो अपनी सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.
ज्यादातर भारतीय राज्यों के विपरीत सिक्किम को एक विशेष अधिकार मिला हुआ है, जो टैक्स में छूट है.
सिक्किम 1975 में देश के 22वें राज्य के रूप में भारत में शामिल हुआ था.
1948 में अपने स्वयं के टैक्स कानूनों के तहत स्थापित यह दर्जा इसे खास बनाता है.
हालांकि यदि आप ऐसा सोच रहे हैं कि आपको भी यहां जाकर टैक्स नहीं देना होगा तो बता दें ऐसा नहीं है.
टैक्स फ्री होने का लाभ यहां उन्हीं लोगों को मिलता है जो यहां का निवासी होता है.
गैर सिक्किमी पुरुष से यदि कोई महिला शादी कर लेती है तो उसे भी इस छूट का लाभ नहीं मिलता है.