इस खौफनाक जंगल में जाते ही गुम हो जाते हैं लोग, कहते हैं 'सुसाइड फॉरेस्ट', जानें वजह

जंगल अपने आप में जरा घने होने पर ही डरावने लगने लगते हैं. कुछ जंगल वास्तव में डरावने भी होते हैं.

पर जापान में एक जंगल ऐसा भी है जिसे सुसाइड फॉरेस्ट कहा जाता है. यह खास तौर से आत्महत्याओं के लिए मशहूर है. 

लेकिन कम लोग जानते हैं कि असल में यह घना जंगल बहुत ही खतरनाक है और यहां गुम होने वाले लोग कभी नहीं मिलते हैं. 

आओकीगहारा जंगल में कई लोगों ने अपने अपने लम्हों के लिए चुना है, जो यहां से लौटने का कोई इरादा नहीं रखते हुए आते हैं. 

यह सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन ब्रिज के बाद दुनिया की दूसरी ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा आत्महत्याएं होती हैं. जापान में पहले से ही आत्महत्या करने की दर अधिक है. 

पिछले कुछ सालों में, ऐसा माना जाता था कि आओकिगाहारा में युरेई या क्रोध और प्रतिशोध से भरे पौराणिक जापानी भूत भी रहते थे. 

इसके भयावह इतिहास ने जंगल को 2016 की हॉरर फिल्म द फॉरेस्ट के लिए उपयुक्त स्थान बना दिया.

यहां तक कि कई लोकप्रिय उपसन्यासों और कहानियों में भी आओकिगाहारा को सर्वश्रेष्ठ आत्महत्या की जगह बताया गया है. 

जगंल के पहाड़ की तलहटी में स्थित होने के कारण, जमीन असमान, पथरीली और ऊबड़ खाबड़ है. पेड़ इतने घने हैं कि हवाएं उनमें से नहीं गुजर सकतीं और वन्यजीव विरल हैं. 

इस जंगल में खो जाना सबसे आसान है यहां पर बहुत सी जगहों पर फोन नहीं चलते हैं. कई लोगों ने बताया कि यहां कम्पास काम नहीं करता है. 

आओकिगाहारा जंगल वैसे तो बहुत बदनाम है, लेकिन यहां लोग इसकी खूबसूरती का आनंद लेने भी आते हैं.