इस शहर के लोग पानी की जगह कोल्ड ड्रिंक पीकर मिटा रहे अपनी प्यास, जानें वजह
मैक्सिको के एक शहर चियापास में लोगों को जब प्यास लगती है तो वो पानी की बजाय कोका-कोला पीना पसंद करते हैं.
यहां के लोग इतना ज्यादा कोका-कोला पीते हैं कि कंपनी ने यहां कोक की कीमतें भी पानी के बराबर कर दी हैं. बता दें कोका-कोला इस शहर में साल 1960 में आया था.
कुछ ही दिनों में इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई कि चियापास के धार्मिक नेताओं ने इस ड्रिंक को फायरवॉटर की जगह धार्मिक सभाओं में रखना शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे इस शहर में कोक एक धार्मिक ड्रिंक बन गई और लोगों ने इसे प्रसाद के रूप में लेना शुरू कर दिया.
बाद में इस शहर में ही कोका कोला की एक प्लांट लग गई, जिसकी वजह से यहां कोक की कीमतें काफी ज्यादा कम हो गईं.
आज स्थिति ये हो गई है कि यहां का हर इंसान एक साल में लगभग 800 लीटर कोका कोला पी जाता है.
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 50 वर्षों में यहां के लोगों ने इतना ज्यादा कोका कोला पिया कि अब उन्हें इसकी लत लग गई है. बच्चे, बूढ़े सब इसकी लत का शिकार हैं.
यहां लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की जगह कोक की तलाश करते हैं. यहां रहने वाला हर व्यक्ति दिन में लगभग 2 लीटर कोका कोला पी जाता है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोका कोला कि लत की वजह से चियापास के लोग अब गंभीर बीमारियों की शिकार हो रहे हैं. यहां ज्यादातर लोग टाइप टू डायबिटीज का शिकार हैं.
इसके अलावा उन्हें कई और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. यहां रहने वाले लोगों में कोका कोला की लत कितनी ज्यादा है, यहां 6 महीने का बच्चा भी कोका कोला पीता है.