यहां के इस रेस्टोरेंट में लोग गले में सांप लपेटकर खाते हैं खाना, वीडियो देख घूम जाएगा सिर

आज हम एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा.

इसका वीडियो देखकर तो आप डर भी सकते हैं.

आमतौर पर लोग सांप देखते ही सिर पर पांव रखकर भागते हैं.

हालांकि इस रेस्टोरेंट में आपको अलग ही नजारा दिखेगा. यहां आते ही लोगों को खाने के साथ-साथ सांप भी परोसे जाते हैं.

इन सांपों को कोई अपने गले में तो कोई सिर पर तो कोई हाथ में भी लपेट लेता है. ऐसा करने के बाद ही वे खाना खाना शुरू करते हैं.

इसके अलावा आप टेबल पर भी सांपों को देख सकते हैं.

इन सबको खाने के साथ देखकर आपकी रूह भले ही कांप रही हो लेकिन लोग इसे अलग तरह का एक्सपीरियंस मानकर इस रेस्टोरेंट में पहुंच रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sooru_irundha_podhum नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और बेहद दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. बताया जा रहा है कि ये रेस्टोरेंट मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में स्थित है.