भारत के इस गांव के लोग रखते हैं दो देशों की नागरिकता, जानें क्यों

भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोगों के पास दो देशों की नागरिकता है.

दो देशों की नागरिकता रखने के बावजूद भी उनको कोई सजा नहीं होती है.

नागालैंड के लोंगवा गांव के लोगों के पास भारत के अलावा म्यांमार की नागरिकता भी है. 

लोंगवा गांव नागालैंड मोन जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक है. 

यह गांव भारत और म्यांमार की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है.

इस गांव में कुछ घर ऐसे भी हैं जिनमें रहने वालों का बेडरूम भारत में है और रसोईघर म्यांमार में है. 

यही वजह है कि यहां के लोगों को दोनों देशों की नागरिकता प्राप्त है.

लोंगवा, भारत का आखिरी गांव है जो कि घने जंगलों से घिरा हुआ है. इस गांव में कोन्याक नागा जनजाति के लोग रहते हैं.

लोंगवा गांव के बीचोंबीच अंतरराष्ट्रीय सीमा गुजरती है. इसके बावजूद भी यहां के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक पहचान बना रखी है.