दुनिया के सबसे बड़े मंदिर में ‘टेंपल रन’ खेल रहे लोग, वीडियो देख टेंशन में UNESCO
‘टेंपल रन’ वाला गेम तो आपको याद होगा. अरे वही जिसमें एक बालक बेलगाम दौड़ता रहता है. लेकिन ये किसी रोड या खरंजे पर नहीं दौड़ रहा होता है.
गेम में ये अपनी धमाचौकड़ी एक मंदिर परिसर में मचा रहा होता है. लेकिन कुछ लोगों की हरकतें अब ऐसी हैं कि वो सचमुच के मंदिर में ये गेम दोहरा रहे हैं.
ये मंदिर दुनिया के सबसे बड़े मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर परिसर में है.
UNESCO के मुताबिक, यह प्राचीन टेंपल कांप्लेक्स दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे अहम पुरातात्विक जगहों में से एक है.जो करीब 400 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला है.
इसमें जंगल एरिया है, पार्क है, साथ हैं प्राचीन खमेर साम्राज्य की इमारतों के अवशेष.
इसी के भीतर अंगकोरवाट मंदिर भी है और कई छोटे-बड़े दूसरे मंदिर भी इसी कांप्लेक्स के भीतर शामिल हैं.
इस प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए UNESCO तमाम तरह के प्रोग्राम भी चलाता है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटक- जिन्हें TikTok टूरिस्ट कहा जा रहा है. ये इस मंदिर परिसर में टेंपल रन गेम की नकल कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वो लाइव वीडियो बनाकर मंदिर में यहां वहां दौड़ रहे हैं, उछल-कूद रहे हैं और गिर-पड़ भी रहे हैं.
माना जा रहा है कि ये मंदिर करीब 900 साल पुरानी प्राचीन धरोहर है. पर्यटकों का ये वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फुट रहा है. साथ ही UNESCO वाले भी टेंशन में आ गए है.
संरक्षण से जुड़े लोग भी इस बारे में चिंता जाहिर कर रहे हैं कि इस सबसे प्राचीन मंदिर की धरोहर को नुकसान हो रहा है.