खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 1.20 लाख तक सस्ती हुईं TATA की गाड़ियां

टाटा कंपना ने कार खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. 

टाटा कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर बंपर छूट का ऐलान किया है. 

टाटा कंपनी ईवी गाड़ियों पर एक लाख से ज्यादा तक की छूट देने का ऐलान किया है.

इसके तहत टाटा की कुछ गाड़ियों पर ये छूट दी जा रही है. जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं.

टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV और Tata Tiago EV की कीमतों में 1 लाख 20 हजार तक की भारी कटौती कर दी है. 

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुताबिक, कंपनी का इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों को करने के पीछे का मकसद देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है.

कीमत में कटौती के बाद अब इस कार की कीमत 14 लाख 49 हजार से शुरू होती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ लॉन्ग-रेंज वाले वेरिएंट की कीमत अब 16.99 लाख से शुरू होगी.

टाटा मोटर्स की नेक्सन का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 465 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकता है. वहीं, दूसरी तरफ टियागो एक बार फुल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है.

टाटा मोटर्स ने फिलहाल Punch के इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.