इस जगह पर दूसरों की बीवियां चुराते हैं लोग, जानें इसकी क्या है वजह?

जिस जनजाति के बारे में हम बात कर रहे हैं वो एक रहस्यमय जनजाति है, जिसका नाम वोदाब्बे ट्राइब (Wodaabe Tribe) है, जो पश्चिमी अफ्रीका में रहती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जनजाति के लोगों में एक-दूसरे की बीवियों को चुराने की अजीबोगरीब परंपरा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोदाब्बे ट्राइब  के लोग बहुविवाही होते हैं और उनके विवाह दो प्रकार के होते हैं. पहला पारंपरिक रूप से आयोजित विवाह और दूसरी अपनी पसंद से की गई शादी.

इस तरह पहली बार इस जनजाति में घर-परिवार के लोग मिलकर अपने बच्चों की पहली शादी करवाते हैं. लेकिन किसी कारणवश अगर कोई दूसरी शादी करना चाहता है तो इसका तरीका थोड़ा अलग है.

सिर्फ पहली शादी का जिम्मा ही घरवाले उठाते हैं, दूसरी शादी के लिए मर्दों को किसी दूसरे की बीवी को चुराना पड़ता है. अगर कोई मर्द दूसरों की बीवियों को नहीं चुरा सकता है तो उसकी दूसरी शादी नहीं करवाई जाती है.

पश्चिमी अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में जानवर चराने वालों और व्यापारियों की ये खानाबदोश जनजाति अपने विस्तृत परिधान और सांस्कृतिक समारोहों के लिए जानी जाती है.

दूसरी शादी के लिए भी इनके यहां त्योहार का आयोजन किया जाता है, जिसका नाम गेरेवोल फेस्टिवल है. इसी फेस्टिवल में दूसरी शादी के लिए बेताब मर्द दूसरों की बीवियों को चुराकर ले जाते हैं.

लेकिन दूसरों की बीवी की चोरी इतनी आसान भी नहीं होती. इसके पहले उन्हें एक काम करना होता है, जिसके तहत दूसरी शादी करने वाले मर्द सज-धज कर अपने चेहरे रंग लेते हैं.

इसके बाद डांस और तरह-तरह के क्रिया-कलापों से दूसरे की बीवियों को रिझाने की कोशिश करते हैं. साथ ही यह ध्यान रखते हैं कि उन महिलाओं के पतियों को इसकी जानकारी न हो.

ऐसे में अगर महिला को दूसरा पुरुष पंसद आ जाता है, तो वह उसके साथ भाग जाती है. बाद में उस समुदाय के लोग दोनों को ढूंढकर शादी करा देते हैं. इस दूसरी शादी को लव मैरिज के तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है.