अभी भी तिरुपति बालाजी के प्रसाद पर लोगों की आस्था कायम, बिके 14 लाख लड्डू

हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी म‍िली है.

यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब प्रयोगशालाओं में किए गए परीक्षणों से लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशुओं की चर्बी म‍िले होने की पुष्टि हुई.

इसके बावजूद भी तिरुपति मंदिर में दोस्तों, रिश्तेदारों को लड्डू उपहार में देने की प्रथा अभी भी जारी है.

लड्डू बनाने के लिए प्रतिदिन 15 टन गाय के घी का इस्‍तेमाल हो रहा है. बीते 4 दिनों में लगभग 14 लाख लड्डू बेचे गए हैं.

मंदिर में रोजाना 3 लाख से ज्‍यादा लड्डू बनाए जा रहे हैं और लगभग इतने ही लड्डू की बिक्री भी हो रही है.

तिरुपति मंदिर प्रशासन के मुताबिक, 19 सितंबर को 3.59 लाख लड्डू की बिक्री हुई, 20 सितंबर को 3.17 लाख,

तो वहीं 21 सितंबर को 3.67 लाख और 22 सितंबर को 3.60 लाख लड्डू बेचे गए हैं.