चीन को फिलीपींस ने बताई समुद्र में भारत की ताकत, कहां बॉस है...

मर्चेंट शिप एमवी रूएन को समुद्री लुटेरों से छुड़ाकर भारत ने समंदर में अपने बढ़ते प्रभाव का एक और उदाहरण पेश किया है.

2600 किलोमीटर दूर से मरीन कामंडो ने 35 समुद्री लुटेरों से सरेंडर करवाया और शिप पर मौजूद 17 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

भारतीय नौसेना और इंडियन एयरफोर्स ने मिलकर इस ऑपरेशन को पूरा किया.

अब सेना के इस कारनामे की तारीफ चारों तरफ हो रही है और विदेशी एक्सपर्ट भी भारत की ताकत का लोहा मान रहे हैं.

फिलीपींस के एक्सपर्ट ने चीन को आईना दिखाया और कहा कि समंदर का असली बॉस तो भारत ही है.

समुद्र में चीन का कई देशों से विवाद है, दक्षिण चीन सागर में भी वह अपना हक जमाता है.

इसे लेकर फिलीपींस समेत कई देशों से उसका विवाद है.

फिलीपींस के मैरीटाइम सिक्योरिटी एक्पर्ट कॉलिन को ने भारत की तारीफ की है और साथ ही चीन को भी इशारों में चिढ़ाया है.

कॉलिन को ने कहा कि भारत का यह ऑपरेशन उनको मात देता है जो झूठे प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक वीडियो पब्लिश करना पसंद करते हैं. उनका यह इशारा चीन की तरफ था.