भारतीय सेना द्वारा पकड़े जाने के बाद हंसते दिखे समुद्री लुटेरे
16 मार्च को एक एंटी पाइरेसी ऑपरेशन के बाद भारतीय नौसेना के INS कोलकाता ने समुद्री लुटेरों को पकड़ा था.
सीमा शुल्क और अप्रवासन की औपचारिकताओं के बाद 35 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया.
युद्धपोत आईएनएस कोलकाता 35 जलदस्यु को लेकर सोमालिया तट से मुंबई पहुंचा है.
नौसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमालिया तट के पास एक अभियान में पकड़े गए
35 समुद्री लुटेरों को लेकर युद्धपोत आईएनएस कोलकाता शनिवार सुबह मुंबई पहुंचा.
उसने कहा कि यहां लाने के बाद इन समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया.
यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत की गई,
जिसके तहत भारतीय नौसेना के जहाजों को अरब सागर और अदन की खाड़ी में तैनात किया गया है
ताकि क्षेत्र से गुजरने वाले नाविकों और मालवाहक पोतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.