इन देशों में प्लान करे हनीमून, नहीं पड़ेगा जेब पर बोझ
शादी के बाद कपल्स हनीमून मनाने के लिए अच्छी से अच्छी जगह की तलाश करते हैं.
कई ऐसे लोग भी हैं, जो विदेशों में अपना हनीमून सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. लेकिन जेब पर बोझ बढ़ने के कारण वे अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं.
खैर अगर आप भी ऐसा सोचकर अपना प्लान कैंसिल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपको ऐसा बिल्कुल भी करने की जरूरत नहीं है.
यहां हम आपको उन विदेशी जगहों के बारे में बताएंगे जो खूबसूरत होने के साथ ही आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे.
मोरक्को उत्तरी अफ्रीका में आता है. ये अफ्रीका महाद्वीप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और दूर तक फैले रेगिस्तान को देखे बिना इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
श्रीलंका में वैसे भी भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री है. यहां भारतीय करेंसी की वैल्यू भी ज्यादा है. यहां आकर आप विंड सर्फिंग, कयाकिंग, बोटिंग और वाटरस्कीइंग का मजा ले सकते हैं.
वियतनाम दक्षिण पूर्व एशिया की बेहद शानदार और सस्ती जगहों में शामिल है. यहां एक भारतीय रुपए की कीमत 300 डोंग के आसपास है.
कपल्स की फेवरेट जगह है इंडोनेशिया है. शादी के बाद ज्यादातर कपल्स इंडोनेशिया के बाली में घूमने जाते हैं. ये बेहदशांत और खूबसूरत देश है.
यहां भी घूमने-फिरने का खर्चा आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. लगभग 17 हजार आईलैंड्स वाला इंडोनेशिया एडवेंचर पसंद लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है.