अपने घर लगाईये ये 3 पौधे, बाहर से चुंबक की तरह खीचेंगे पैसे!
AARIKA SINGH
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की कई चीजें हमारे व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करती हैं.
साथ ही वास्तु में कुछ पौधों का विशेष उल्लेख है, जिन्हें घर में रखने से अनेक लाभ होते हैं.
इन पौधों को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का आगमन होता है.
इन पौधों से घर की खूबसूरती भी बढ़ती है, आइए जानें कौन-कौन से हैं ये पौधे.
लकी बम्बू
: इसे घर में लगाने से सुख, शांति और तरक्की में बढ़ोतरी होती है.
तुलसी
: यह पौधा वातावरण को शुद्ध करता है और उत्तर दिशा में लगाने पर विशेष लाभ देता है.
मनी प्लांट
: वास्तु शास्त्र में इसे धनवृद्धि का प्रतीक माना गया है, इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.