पाकिस्तान में हो गया खेला! जेल में बंद इमरान खान तय करेंगे अगला PM
चुनाव के बाद पाकिस्तान राजनीतिक संकट में फंस गया है. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिली.
जेल में बंद इमरान खान के समर्थित उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं.
अब उनकी पार्टी के अध्यक्ष गोहर खान को उम्मीद है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र विधायक अपनी स्वतंत्र सरकार बनाएंगे. पीटीआई चीफ ने कहा कि इमरान खान तय करेंगे कि पाकिस्तान का अगला पीएम कौन होगा.
गोहर खान ने इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम आगे बढ़ेंगे और संविधान और कानून के अनुसार सरकार बनाएंगे.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चुनाव लड़ने पर रोक थी. इमरान खान खुद जेल में हैं और वह चुनाव नहीं लड़ सकते थे.
घोटाले से संबंधित मामलों में दोषी पाए जाने के बाद इमरान ने अपनी पार्टी की अध्यक्षता छोड़ दी थी और गोहर खान को पार्टी की अध्यक्षता सौंपी गई.
इमरान के समर्थक नेताओं ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने का फैसला किया था. चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजे के मुताबिक, पीटीआई समर्थित 102 उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है.
पीटीआई चीफ गोहर खान का दावा है कि चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित नहीं किए हैं लेकिन उनकी पार्टी को बहुमत मिल गई है.