जयपुर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, PM Modi के साथ किया रोड शो, देखें PHOTOS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गुरुवार को जयपुर में एक भव्य रोड शो किया.
ये रोड शो जंतर-मंतर से शुरू हुआ और सांगानेरी गेट तक चला. इस दौरान रोड शो देखने को लोगों को हुजूम उमड़ा.
रोड शो कै दौरान लोगो ने पीएम मोदी और मैक्रों के ऊपर फूल भी बरसाए.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुलाबी शहर का ऐतिहासिक जंतर मंतर और हवा महल को देखने गए.
पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया और एक दुकान पर मसाला चाय भी पिलाई.
चाय पीने के बाद पीएम मोदी ने खुद चाय का पेमेंट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी फोन से ही चाय का पेमेंट करते हैं.
पीएम मोदी ने मैक्रों के लिए राम मंदिर की एक छोटा मॉडल खरीदा और इसके लिए यूपीआई के माध्यम से 500 रुपये की पेमेंट भी की.
सबसे खास बात सबसे खास बात राम मंदिर का मॉडल मिलने पर मैक्रों ने कहा- 'अयोध्या जाना पड़ेगा'.
दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने गुरुवार को भारत पहुंचे.
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमों के मद्देनजर वह जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया.
दिल्ली में मैक्रों कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.