कोलकाता मेट्रो में पीएम का छात्रों के साथ दिखा अलग अंदाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में पानी के भीतर देश के पहले मेट्रो खंड सहित देशभर में कई मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
वहीं पीएम ने देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन भी किया.
कोलकाता के महाकरण मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में सवार हुए.
इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ संवाद किया.
वहीं पीएम को मेट्रों में अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अंडरवॉटर मेट्रो में सफर करने वाली स्कूली छात्रा आरोही ने कहा,
'आज हम पहली बार पीएम मोदी से मिले मैं बहुत उत्साहित हूं... अंडरवॉटर मेट्रो में यात्रा करना बहुत अच्छा लग रहा है'