PM मोदी ने यहां किया है अपने पैसों को इन्वेस्ट, इतनी संपत्ति के मालिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को हलफनामा दाखिल कर दिया है.

लगातार तीसरी बार उत्तर प्रेदश की वाराणसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे पीएम मोदी FD जैसे निवेश में भरोसा रखते हैं.

एफडेविट से कई बातें सामने आई हैं. खास बात है कि पीएम के नाम कोई घर, कार या जमीन नहीं है. 

पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार उनके पास 3.02 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा 52 हजार 920 रुपये कैश है.

खास बात है कि पीएम मोदी की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा FD के रूप में है. 

ECI से पता चला है कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ 85 लाख रुपये SBI में एफडी के रूप में निवेश किए है.

इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम की सोने की चार अगूंठियां हैं जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये बताई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सैलरी, कमाई के आधार पर टैक्स भरते हैं. उनकी इनकम का मुख्य सोर्स उनकी सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज ही है.

वित्त वर्ष 2023-24 में पीएम मोदी ने 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.